सत्संग में भगड़ग 116 से अधिक लोगों की मौत!हर तरफ मची चीख पुकार
हाथरस : उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है.यहां पर एक धार्मिक सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. जिस कारण से 116 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो गई है.पूरे देश में इस घटना पर चिंता देखी जा रही है. उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ है.इस भगदड़ में 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.मरने वालों में अधिकांश महिला और बच्चे शामिल हैं. घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई है. बताया जा रहा है कि भोले बाबा का यहां पर सत्संग कार्यक्रम आयोजित था.साथ ही जो घायल है उन्हे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.यह कार्यक्रम हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में साकार नारायण विश्वथ हरी भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. बड़ी संख्या में भक्तगण यहां आए हुए थे. दूर दराज से भी लोग इस सत्संग में आए थे.
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाबा का कार्यक्रम संपन्न हो गया था, वे यहां से निकल रहे थे जिस जगह पर उनके पैर पड़े वहां की मिट्टी लेने के लिए भक्तों की होड़ लग गई. इसी में भगदड़ हो गई और लोग एक दूसरे पर गिरने लगे.जो गिरे सो उठ नहीं पाए.भगदड़ में अधिकांश महिलाएं और बच्चे मौत के शिकार हुए. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.इस कार्यक्रम की वैसे प्रशासन ने अनुमति दी थी लेकिन अधिकांश व्यवस्था कार्यक्रम के आयोजकों की थी. बाबा के वॉलिंटियर्स कार्यक्रम के अंदर की व्यवस्था देख रहे थे. अलीगढ़ रेंज के IG शुभम माथुर ने बताया कि 116 लोगों की मौत हो गई है.कुछ लोग इलाज करवा कर घर चले गए हैं.गंभीर रूप से घायलों की संख्या लगभग डेढ़ दर्जन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जाता है उधर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.राष्ट्रपति, केंद्रीय गृह मंत्री समेत कई बड़ी हस्तियों ने घटना पर शोक जताया है. समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद अखिलेश यादव ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है.