नई दिल्ली- 22 जनवरी को रामलला अयोध्या के नए मंदिर में विराजेंगे.इसको लेकर देश-विदेश में उत्साह का माहौल है.सनातन धर्मी इस दिन को खास बनाने में जुटे हुए हैं.दीपोत्सव मनाने की तैयारी है.लोगों में भक्ति और श्रद्धा का संचार हुआ है.पूरा माहौल राममय हो गया है.
भारत सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है.केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस दिन लोगों की भावना को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. इस दिन हिंदू धर्मावलंबी नए राम मंदिर को लेकर अच्छी तरह पूजा पाठ कर सके.इसके लिए भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है इधर झारखंड में भी मांग उठी है कि 22 जनवरी को राज्य सरकार सार्वजनिक छुट्टी घोषित करे.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.