रांची- झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामा हो रहा है.विपक्ष यानी जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में लगा है.भाजपा की सीबीआई जांच की मांग कर रही है.यही कारण है कि बजट सत्र के दौरान इसे मुद्दा बनाकर हंगामा कर रहे हैं.
हजारीबाग के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जेएसएससी पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार अपना रुख साफ नहीं कर रही है.एक तरफ युवाओं की बात करती है तो दूसरी ओर इनके राज्य में पेपर लीक होता है. इसमें सरकारी तंत्र की संलिप्तता भी है.सरकार जानबूझ कर मूक दर्शक बनकर सारी चीजों को देख रही है. एस आई टी से इसकी जांच अच्छी तरह से संभव नहीं है.इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा जरूरी है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सरकार. इस मामले में कई सफेदपोश भी शामिल हैं और इनका नेटवर्क झारखंड से बाहर भी है. जो जांच चल रही है वह नाकाफी है.
अभी पक्ष के आप का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जेपीएससी को भाजपा ने बर्बाद कर दिया है अब JSSC को भी खत्म करने में तुली है.पिछले 8 सालों से जेपीएससी के मामले की सीबीआई चार्ज कर रही है.उसका रिजल्ट अब तक क्या है. कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि जो चार्ज चल रही है वह सही दिशा में है.कई लोग पकड़े गए हैं.किसी प्रकार की कोई सरकारी दखल अंदाजी नहीं है. इस मामले में छोटा या बड़ा अपराधी जो भी होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.