राँची: राज्यसभा चुनाव में विरोधी दल के विधायक को कथित रूप से प्रभावित कर उनसे वोट लेने के एक मामले में जांच पूरी हो गई है. पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला है. इसलिए आरोपी को क्लीन चिट दे दिया गया है.
-झारखंड राज्यसभा चुनाव 2016 में साक्ष्य नहीं-
रांची पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर लिया.तत्कालीन स्पेशल ब्रांच एडीजी अनुराग गुप्ता, तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार को क्लीनचिट दे दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में जगरनाथपुर थाना में मार्च 2018 में गृह विभाग के अपर सचिव ने मामला दर्ज कराया था.पांच साल से अधिक चली जांच के बाद पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.पुलिस ने महाधिवक्ता से मंतव्य मांगा था, मंतव्य मिलने के बाद साक्ष्य नहीं होने की वजह से केस बंद करने का आदेश सिटी एसपी ने केस के अनुसंधानकर्ता जारी किया था. उल्लेखनीय है कि एडीजी अनुराग गुप्ता को इसके लिए निलंबन का भी सामना करना पड़ा था. तकनीकी रूप से यह स्थापित नहीं हो पाया कि निर्मला देवी से बातचीत की रिकॉर्डिंग इसी मोबाइल में हुई थी जिसे उन्होंने कोर्ट में जमा किया था.विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में भी यह बताया गया कि कही गई तारीख में किसी प्रकार के कॉल रिकॉर्ड नहीं हुए थे.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.