*बैंकॉक में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सनातन धर्म के बारे में क्या कहा*
बैंकॉक – RSS प्रमुख मोहन भागवत ने थाईलैंड में एक बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि विश्व में सद्भाव की जरूरत है तो यह भारत के बिना संभव नहीं है.कांग्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि पूरा विश्व एक परिवार है और आरएसएस सभी को आर्य बनाएगा.इस कार्यक्रम में कई और विद्वतजन शामिल हुए. उन्होंने आगे कहा कि कोविड महामारी के बाद दुनिया के लोग प्रसन्न नहीं हैं. उन्हें शांति के साथ सुख की आकांक्षा है. ऐसे में भारत की ओर सभी की नज़र है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आगे यह भी कहा कि आज विश्व शांति के रास्ते से भटक रहा है.भौतिकवाद और पूंजीवाद सभी तरह के प्रयोग से खुशी पाने का प्रयास किया गया है. फिर भी मनुष्य को संतुष्टि नहीं मिली है. इसका एक नकारात्मक पक्ष यह है कि हमने भौतिकवादी ज्ञान लिया लेकिन और हिंसक होते गए इसलिए शांति और सुख की प्राप्ति नहीं हुई है. पोस्ट कॉविड काल के बाद लोगों को यह लग रहा है कि ऐसी स्थिति में भारत ही सही रास्ता दिखा सकता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म दुनिया का वह धर्म है जिसको किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. हम आज दुनिया को रास्ता दिखाने की स्थिति में हैं.