*जगद्धात्री पूजा का भव्य आयोजन,,जानिए क्या है पूजा का महत्व*
रांची – माँ जगद्धात्री पूजा का भव्य आयोजन किया गया.रांची जिले के महीलौंग में स्थित सरला बिरला शिक्षण संस्थान परिसर में मां जगद्धात्री की पूजा परंपरा के अनुसार आयोजित की गई. इस पूजा में मां देवी दुर्गा के रूप की ही पूजा होती है.इस आयोजन में बड़ी संख्या में विशिष्ट जन शामिल हुए.
*जानिए इस पूजा के बारे में विस्तार से*
सरला बिरला शिक्षण संस्थान के परिसर में आयोजित इस पूजा में बड़ी संख्या में आसपास के लोग शामिल हुए.हजारों की संख्या में लोगों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया.आयोजन और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि आश्विन मास की नवमी से लेकर कार्तिक मास की नवमी तक माता के विशेष रूप से तीन रूपों की पूजा होती है.आश्विन महीने की नवमी को मां की शक्ति की पूजा होती है.कार्तिक अमावस्या को तामसी रूप की पूजा होती है वहीं कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी को सात्विक रूप की पूजा होती है.माता के सात्विक रूप को ही जगद्धात्री माता के रूप में जाना जाता है. इस कार्यक्रम में सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं,शिक्षक के अलावा कुलपति डॉक्टर गोपाल पाठक भी शामिल हुए बड़ी संख्या में भाजपा के नेता भी माता का दर्शन करने और प्रसाद ग्रहण करने के लिए आए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी,पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रसाद ग्रहण करने के लिए आए. आयोजक डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि वर्षों से यहां पर माता की पूजा होती आ रही है माता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, यह उनकी कामना है.