*रांची के पंडालों में इस बार क्या है खास, आखिर इस बार की थीम क्यों लोगों को कर रही आकर्षित,जानिए*
रांची – दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.मूल रूप से ऐसा कहा जाता है कि दुर्गा पूजा बिहार, वेस्ट बंगाल,उत्तर प्रदेश और झारखंड में वृहद रूप से मनायी जाती है जिसको लेकर 1 महीने से ही लोग दुर्गा पूजा पंडालों कि तैयारियों में लग जाते हैं,बता दे कि झारखंड में मां दुर्गा की आराधना खास तरीके से की जाती है,और यही वजह है कि रांची के दुर्गा पूजा और पूजा पंडालों को देखने के लिए लोग अलग राज्यों से भी आते है.
*रांची रेलवे स्टेशन में क्या है खास*
राजधानी रांची के दुर्गा पूजा पंडालों में रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का पंडाल न सिर्फ खास होता है बल्कि वहां के पंडाल के द्वारा कोई न कोई संदेश समाज को दी जाती है. इस बार भी रांची रेलवे स्टेशन का दुर्गा पूजा पंडाल खास इस मायने में है क्योंकि यह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ साथ जननी और जन्मभूमि थीम पर आधारित है.पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि 35 लाख की लागत से करीब 20 फीट चौड़ा,100 फीट लंबा और 35 फीट ऊंचा पंडाल होगा.पंडाल में प्रवेश करते ही मां के गर्भ में पल रहे शिशु और नारी के अलग-अलग रूप एक बेटी, एक मां के रूप को प्रदर्शित किया जाएगा. इस पंडाल के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है की अगर बेटी नही तो सृष्टि का सृजन पूरे तरीके से रुक जाएगा.
*बकरी बाजार में जानिए क्या है इस बार खास*
राजधानी रांची के बकरी बाजार में हर बार एक नया थीम लोगों के बीच आता है और यह थीम कहीं ना कहीं समाज के लोगों के लिए दी जाती है.बता दें कि इस बार बकरी बाजार में महाभारत आधारित चक्रव्यूह देखने को मिलेगा.इस चक्रव्यूह में श्रद्धालु फंसते नजर आएंगे. लेकिन मां के आशीर्वाद से चक्रव्यूह से निकलकर मां के दर्शन कर लेंगे.वहीं पंडालों के बारे में बकरी बाजार पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक ने बताया कि इस बार का पंडाल काफी अलग होने वाला है. इस पंडाल को करीब 70 लाख की लागत में तैयार किया गया है,थीम की बात करें तो इस बार का थीम चक्रव्यूह है. महाभारत में अभिमन्यु जिस चक्रव्यूह में फंसा था, वैसे ही डिजाइन का इस बार पंडाल बनाया जाएगा.
*आरआर स्पोर्टिंग क्लब का थीम खास*
राजधानी रांची के कुछ खास पूजा पंडालों में से एक रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब का पूजा पंडाल काफी भव्य रहता है.हर साल रांची में बने सभी पूजा पंडालों के थीम को देखने के लिए भक्तों की भीड़ सभी पंडालों में देखने को मिलती है.इस बार भी आरआर स्पोर्टिंग क्लब का थीम बहुत ही खास है.इस बार यहां पुनर्जन्म और बैकुंठधाम की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है. करीब 65 फीट ऊंचा और 35 लाख की लागत से बन रहे इस पूजा पंडाल को बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के कारीगर को बुलाया गया था.
*कोकर में दिखा भव्य पंडाल*
कोकर के पूजा पंडाल हमेशा से ही काफी चर्चा में रहा हैं कभी टाइटेनिक का थीम तो कभी समाज के किए कुछ संदेश लेकिन इस बार कोकर पूजा कमिटी के द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाया गया हैं.बता दें कि इस बार पूजा पंडाल का निर्माण हाथी के स्वरूप में किया गया है. इसमें बताया जा रहा है कि हाथी जब सूढ़ उठाएगा तब ही श्रद्धालू पंडाल के अंदर प्रवेश कर माता रानी का दर्शन कर पाएंगे.सबसे खास बात इसमें यही है की हाथों का कान लगातार हिलता ही रहेगा.मौके पर कोकर पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष चंचल चटर्जी ने कहा की एक समय ऐसा था कि कोकर के पूजा पंडाल और लाइटनिंग की चर्चा पूरे रांची में होती थी लेकिन बीच में कुछ ऐसा हुआ की थोड़ा पंडाल को लेकर चर्चाएं कम हो गईं.लेकिन एक बार फिर पुराने पंडालों की तर्ज पर एक बार फिर कोकर पंडाल को सजाया और बनाया गया है ताकि भक्त देख कर खुश हो जाए.(करिश्मा)