रांची- पूर्व कृषि मंत्री और सारठ से भाजपा विधायक रणधीर सिंह और विधायक अनंत ओझा ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने हेमंत सरकार के विभाग के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने कृषि आशीर्वाद योजना को बंद कर ऋण माफी का वादा किया जो अबतक पूरा नहीं हुआ. किसान आज भी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं .रघुवर सरकार ने बीमा योजना को चलाया उसे भी बंद कर दिया.आपदा प्रबंधन के पैसा भी खर्च नहीं हुआ.लोन माफी का पैसा भी वापस कर रहे है.
राज्य में किसान की हालत दिन ब दिन हो चुकी है.धान खरीद नहीं हो रहा है.मछली पालन योजना बंद के कगार पर है.झारखंड में किसान डबल इंजन की सरकार बनाने को तैयार है.इस सरकार से किसान का भला नहीं हो रहा है.मंत्री का विभाग के अधिकारी पर कोई नियंत्रण नहीं है.वहीं राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य के किसान को उपेक्षित किया गया है.झारखंड को लूट खंड बनाने का काम किया है.बंद किसके खिलाफ किया गया है. दोनों विधायकों मैं आरोप लगाया कि सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है.
#HemantSoren #Krishivibhag #Anantojha #Randhirsingh
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.