तेलएवीव – हमास और इसराइल के बीच युद्ध विराम हुआ है. चार दिनों का यह युद्ध विराम लागू हो गया है. इस दौरान हमास अपने कब्जे में रह रहे बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हो गया है.ताजा जानकारी के अनुसार 50 बंधकों को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच हमास ने बंधकों को रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगों को सौंपना शुरू कर दिया है.इधर जानकारी मिली है कि थाईलैंड के 12 बंधकों को भी हमास ने छोड़ दिया है.थाईलैंड के बंधक 50 बंधकों की सूची से अलग है.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की 7 तारीख को हमास ने इसराइल के अधिकार वाले क्षेत्र में हमला कर दिया था और 200 से अधिक बंधकों को अपने साथ ले गए थे. इनमें से कुछ की मौत भी हो गई है.इसराइल ने हमास के खिलाफ जबरदस्त युद्ध शुरू कर दिया जिससे गजपट्टी और अन्य क्षेत्रों में कई लोग मारे गए. हमास के कई कमांडरों को भी इसराइल ने मार गिराया.विश्व स्तर पर हमास और इजरायल के बीच युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठन के अलावा विभिन्न देशों ने अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दी.