रांची- राजधानी रांची में अपराध बेलगाम है.अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं रहे हैं.स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित दारोगा अनुपम कुमार कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.उनका शव कांके के रिंग रोड से बरामद किया गया है.उन्हें तीन गोली मारी गई.पुलिस के अनुसार मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है.रांची ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है.अनुपम कच्छप की हत्या के पीछे के कारण के संबंध में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे और मृतक दारोगा के परिजनों से मुलाकात की.उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी बात की.बाबूलाल मरांडी ने कहा की राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है .प्रत्येक दिन राजधानी में घटना हो रही है. राज्य की जनता दस्त में है.सरकार इन सब चीजों से बेफिक्र है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वकील गोपी कृष्ण की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. इसको लेकर वकील समाज में भी गुस्सा देखा जा रहा है.गुरुवार को शाम में चांदनी चौक के पास जमीन कारोबारी और कांग्रेस नेता राजेश मुंडा को अपराधियों ने गोली मार दी.वह फिलहाल घायल है.इस प्रकार हाल के दिनों में अपराध तेजी से बढ़ा है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.