रांची- राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना के प्रभारी रमाकांत ओझा को निलंबित कर दिया गया है.रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने उन्हें पहले तो लाइन हाजिर किया.उसके बाद निलंबित कर दिया है.रमाकांत ओझा पर आरोप है कि वे एक अधिवक्ता महिला को प्रताड़ित करते थे.उन्हें अलग से मिलने के लिए कहते थे.उन्हें बार-बार फोन किया जाता था और बात नहीं मानने पर उन्हें झूठे केस में फंसाने का की धमकी दी थी.इस कारण से महिला अधिवक्ता ने शनिवार शाम नींद की गोली का ओवरडोज लेकर खुदकुशी करने का प्रयास किया.उनकी हालत गंभीर है.अस्पताल में इलाज चल रहा है.यह शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली तो त्वरित करते हुए रमाकांत ओझा को पहले लाइन हाजिर किया गया उसके बाद निलंबित कर दिया गया है.पूरे मामले की छानबीन चल रही है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.