सिमडेगा- सिमडेगा के कोलेबिरा में एक दुखद घटना घटी है.यहां के टूटीकेल में एक हॉकी प्रतियोगिता हो रही थी.इसमें भाग लेने आए खिलाड़ियों पर बिजली गिर गई.बताया जा रहा है कि अचानक बारिश होने लगी और वज्रपात हुआ.खिलाड़ी पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे,वहीं पर बिजली गिर गई इसकी चपेट में खिलाड़ी आ गए. तीन खिलाड़ियों की मौत घटनास्थल पर हो गई. पांच अन्य खिलाड़ी बुरी तरह से झुलस गए.उनका इलाज कोलेबिरा अस्पताल में चल रहा है.बिजली गिरने की घटना से वहां पर कोहराम मच गया.स्थानीय प्रशासन घटना की सूचना पाकर वहां पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.खिलाड़ियों के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है.पूरे गांव में मातम पसर गया. राज्यसभा सांसद और झारखंड बीजेपी के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने घटना पर दुख जताया है उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा होनहार खिलाड़ियों पर टूटी.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.