रांची – भगवान की नगरी यानी अयोध्या धाम में बने भव्य राम मंदिर में रामलला आ गए हैं.उनके विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है.सदियों के इंतजार के बाद आए इस पल का लोगों ने हृदय से स्वागत किया.सभी लोग सीधा प्रसारण देखते नजर आए. राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्र में भी इस ऐतिहासिक पल को देखने और दिखाने के लिए इंतजार किए गए थे.
रांची शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह पर रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखा गया. सरला बिरला शिक्षण संस्थान के आवासीय परिसर में भी सैकड़ो लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और भंडारा में शामिल हुए. सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने इसका आयोजन किया था.सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गोपाल पाठक समेत लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पूरा माहौल राममय दिख रहा था.
#PradipVarma #Ramlalapranpraatishthha
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.