नई दिल्ली- पेरिस ओलंपिक में कुश्ती की खिलाड़ी विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल तो पक्का कर ही लिया था लेकिन सोने की लड़ाई में वह अयोग्य घोषित कर दी गईं.उनका वजन महज 100 ग्राम अधिक निकला.इस कारण से उन्हें आगे खेलने से रोक दिया गया.बुधवार की रात उन्हें फाइनल खेलना था.अब की खिड़की से उनका फाइनल तय हुआ था प्रसिद्ध रेसलर विनेश फोगाट ने मंगलवार को तीन खिलाड़ियों को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था.लेकिन दुर्भाग्य से बुधवार की सुबह जब उनका वजन नापा गया तो 100 ग्राम अधिक निकाला.उनका वजन 50 किलोग्राम से कम होना चाहिए था.इस निराशाजनक खबर के बाद पूरे देश में मायूसी छा गई. देशवासियों को यह भरोसा था कि फोगाट जरूर गोल्ड मेडल जीतेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से इस संबंध में बात की और विकल्प पर चर्चा की.उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावना को पोस्ट करते हुए कहा कि विनेश फोगाट चैंपियनों में चैंपियन है.खेल मंत्री मनसुख मांडवीया ने सदन में इस संबंध में बयान दिया.उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.