रांची- झारखंड मुक्ति मोर्चा में वर्षों तक रहने वाले बोरियो से विधायक रह चुके लोबिन हेम्ब्रम ने भाजपा का दामन थाम लिया है.प्रदेश कार्यालय में आज शनिवार को अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली.
इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कल ही भाजपा में शामिल हुए चंपाई सोरेन की मौजूद थे.असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा भी इस दौरान मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को उन लोगों ने सींचा है . लेकिन अब वहां पर संघर्ष करने वालों का सम्मान नहीं है .पुराने नेताओं का अपमान हो रहा है.उन्होंने कहा कि इस बार संथाल परगना और कोल्हान में भारतीय जनता पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिन विषय को लेकर वे आंदोलन करते रहे हैं वह विषय आज भी जिंदा है और उसे पर डटे हुए हैं.