रांची – एक बार फिर से रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में और संगठनों में चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.वर्चुअल माध्यम से वे इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.

30 नवंबर को अपराह्न 4:30 बजे रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है. देश के लगभग 45 स्थान पर नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.राजधानी रांची में भी सीसीएल सभागार में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है जिसमें इस क्षेत्र के चयनित्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा.केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 50000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे. रेलवे, डिफेंस, आईटी सेक्टर शिक्षा से जुड़े विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा.भारत सरकार लगातार पिछले कुछ महीनो से इस तरह का रोजगार मेला आयोजित कर लोगों के बीच यानी अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांट रही है अभी तक 10 लाख से अधिक लोगों को यानी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित भी करेंगे











