रांची – कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याययात्रा शुरू हो गई है.मणिपुर से यह यात्रा आगे बढ़ रही है.यात्रा कांग्रेसियों के लिए उत्साहवर्धन का काम करेगी,ऐसा लग रहा है.राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का क्या फलाफल होता है, यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन भाजपा को इसके कुछ भी परिणाम निकलने की कोई उम्मीद नहीं है.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी प्रदीप वर्मा का कहना है कि राहुल गांधी कुछ असर नहीं डाल सकते हैं.उनकी पहले भी भारत जोड़ो यात्रा हो चुकी है लेकिन लोगों ने देखा कि इसके क्या राजनीतिक परिणाम हुए.दरअसल राहुल गांधी को कोई गंभीरता से लेता ही नहीं है.प्रदीप वर्मा यह भी कहते हैं कि धीरे-धीरे कांग्रेस देश से सिमटी जा रही है.इसलिए एक प्रयास करने की कोशिश की जा रही है ताकि लोगों को यह बता सके कि कांग्रेस उनकी हमदर्द रही है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.कांग्रेस ने देश में 70 साल तक शासन किया लेकिन गरीब, दलित, आदिवासी को पिछड़ा ही रखा.देश की अर्थव्यवस्था कमजोर रही.राहुल गांधी के चेहरे में कांग्रेसी प्रधानमंत्री का रूप देखते हैं, यह कांग्रेसियों का सपना कभी साकार नहीं होने वाला है.लोकसभा चुनाव में इंडिया एलायंस का प्रदर्शन क्या होगा उसके संकेत पहले से मिलने लगे हैं.कोई इधर भाग रहा है, कोई नहीं आ रहा है, कोई उधर जा रहा है.इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से और अधिक मजबूती के साथ आएंगे. भाजपा नेतृत्व वाला एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा. झारखंड भी आने का कार्यक्रम में बनाया गया है राहुल गांधी यहां 8 दिनों तक रहेंगे इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप वर्मा कहते हैं कि उनके आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.भाजपा के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा कहते हैं कि दरअसल राहुल गांधी से भाजपा डर रही है.इसलिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं.2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.