*कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भाजपा नेता प्रदीप वर्मा ने उठाए सवाल, जानिए क्या कह दिया*
रांची – कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गांधी परिवार के आज की तारीख में सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने न्याय यात्रा शुरू कर दी है. यह न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू हुई. इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी और एलायंस के घटक दलों के लिए एक माहौल बनाएंगे ताकि केंद्र की मोदी सरकार को कुर्सी से बाहर किया जा सके. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि मणिपुर के लोगों के साथ अन्याय हुआ है. यहां दंगे हुए बहुतों ने अपने लोगों को खोया है. प्रधानमंत्री कभी यहां के लोगों के आंसू पोंछने नहीं आए. उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट के लिए ही कहीं जाते-जाते हैं.
– भाजपा नेता प्रदीप वर्मा ने कहा है कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा का मतलब समझ में नहीं आ रहा है जिस पार्टी ने देश में 70 साल शासन किया.इनके शासनकाल में दलित और आदिवासी को हाशिए पर रखा गया. कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार के अनेक कारनामे हुए. तुष्टिकरण की नीति पर कांग्रेस शासन करती रही. आज देश की मोदी सरकार चौतरफा विकास कर रही है. इसलिए इन्हें घबराहट हो रही है.आज देश में अमन चैन का माहौल है.देश की अर्थव्यवस्था वैश्विक पटेल पर एक पहचान रखती है तो इन्हें परेशानी हो रही है. दरअसल इनके काले सच को जनता जान गई है. इसलिए कुछ से कुछ करके सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं.
झारखंड बीजेपी के महामंत्री और रांची लोकसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार प्रदीप वर्मा ने आगे कहा कि देश आज सुकून से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति के साथ भाजपा काम करती है. कांग्रेस धीरे-धीरे सिमटती जा रही है और एक दिन ऐसा आएगा कि कांग्रेस इतिहास के पन्नों में समा कर रह जाएगी.उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा का हश्र वही होगा जो पहले भारत जोड़ो यात्रा का हुआ है.लोग राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते.उनके पास कोई विजन नहीं है.सिर्फ एक ही एजेंडा है किसी प्रकार से मोदी का विरोध करना है. देश की जनता कांग्रेस को जान गई है और उनके साथ चलने वाले अन्य दलों की मंशा को भी समझ गई है.
प्रदीप वर्मा ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाला एनडीए जबरदस्त प्रदर्शन करेगा. विरोधियों के सामने ना तो कोई चेहरा है और ना ही कोई एजेंडा.देश की जनता समझ गई है कि मोदी ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं.विश्व में आज भारत की एक मजबूत पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही प्रतिफल है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल में तीन हिंदी राज्यों राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने यह बता दिया और समझा भी दिया की मोदी ही उनके सबसे बड़े शुभचिंतक हैं. कांग्रेस अब भरोसे के लायक नहीं रही.
#RahulGandhi #JharkhandBjp #NyayYatra