अयोध्या- रामलल अपने भव्य मंदिर में विराज गये हैं.धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान का विग्रह आचार्य के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यजमानत्व में प्राण प्रतिष्ठित हो गया. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भग्री में मात्र पांच लोग थे जिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक मोहन भागवत भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला का पट खोला. को लिखनी है कि पिछले 16 जनवरी से ही तरह-तरह के अनुष्ठान हो रहे थे आज दिन सोमवार 22 जनवरी को 84 सेकंड के अभिजीत काल में भगवान के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत भावुक दिखे. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष अनुष्ठान पूरा हुआ.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.