भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में नेशनल हाईवे पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है.यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को पीछे से मार दिया जिस कारण से 11 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.इसमें 15 से अधिक बस यात्री घायल हो गए.
नेशनल हाईवे 21 पर राजस्थान के पुष्कर से तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस भरतपुर में एक होटल के पास खड़ी थी. कई बस यात्री से नीचे खड़े थे.इस दौरान पीछे से बस को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी. ताजा जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर ही 11 बस यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घायलों को एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है. यह घटना बुधवार की अहले सुबह हुई.
राजस्थान के भरतपुर नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में बस में गुजरात के यात्री थे जो मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे. इन लोगों ने पुष्कर का दर्शन कर लिया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताया है और प्रशासन को घायल यात्रियों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.