जयपुर- राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है.इस सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है.जानकारी के अनुसार ट्रॉली ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी.वैन में सवार नौ लोगों की मौत हो गई. एक घायल है.घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची.ट्रॉली के चालक को पकड़ लिया गया है.राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जाता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सड़क दुर्घटना पर संवेदना जताई है.वैन में सवार सभी लोग युवक थे जो मध्य प्रदेश से एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर राजस्थान अपने गांव लौट रहे थे. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस घटना पर दुख जताया है.झारखंड बीजेपी के महामंत्री और राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने भी झालावाड़ में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.