उदयपुर – कहा जाता है की जोड़ियां तो ऊपर वाले बनाते हैं जिनके साथ जिनका ब्याह होना तय होता है आखिरकार हो हो ही जाता है. पहले दोस्ती, फिर प्यार और फिर विवाह एक ऐसी ही स्टोरी जुड़ी है राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की .फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा एक दूसरे के हो गए हैं.दोनों का विवाह उदयपुर में संपन्न हुआ है. इन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. लोग सोशल मीडिया पर नव विवाहित जोड़े को बधाई दे रहे हैं. परिणीति चोपड़ा सिंदूर लगाए साड़ी में खूब जंच रही हैं.
राजस्थान के उदयपुर के लीला होटल में दोनों का विवाह संपन्न हुआ है.विवाह समारोह में परिवार और कुछ खास लोग ही शामिल हुए. वैसे विवाह की तस्वीर तो वायरल नहीं हुई है. पर रिसेप्शन पार्टी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कैमरामैन को पोज दे रहे हैं. तस्वीर के सामने आने पर सोशल मीडिया में दोनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी नव विवाहित जोड़े को बधाई दे रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा एक बहुत ही पढ़े-लिखे हैं. सिजन्ड पॉलीटिशियन के रूप में उभर रहे हैं. खूबसूरती के अलावा वाकपटुता लोगों को खूब भाती है.राघव चड्ढा ने अर्थशास्त्र में उच्च शिक्षा ग्रहण की है. इंग्लैंड में उन्होंने उच्च शिक्षा पाई है. इंग्लैंड में ही राघव चड्ढा की मुलाकात परिणीति चोपड़ा से हुई. दोनों जब भारत लौटे तो परिणीति चोपड़ा फिल्मों में भाग्य आजमाने लगी. बताया जाता है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान राघव चड्ढा उनसे मिलने सेट पर चले गए थे. यह मुलाकात प्यार में बदल गई. एक दूसरे ने प्यार का इजहार किया. उसके बाद मामला आगे बढ़ा. इसी साल मई में दोनों की सगाई हुई थी. इस कार्यक्रम में राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के कई हस्तियां शामिल हुई थीं. बहुत ही धूमधाम से सगाई हुई थी.
जानकारी के अनुसार राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के बीच प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ता गया. पिछले कुछ वर्षों से इनका मिलना-जुलना अलग-अलग स्थान पर होता रहा. 2022 के दिसंबर महीने में इन दोनों ने फैसला किया कि अब वे लोग हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. और वह दिन आ ही गया. 24 सितंबर को उदयपुर के एक शानदार होटल में दोनों की शादी हो गई. दोस्ती से प्यार का सफर दांपत्य जीवन में बदल गया. उल्लेखनीय है कि परिणीति चोपड़ा मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की बहन हैं.(DESK)