रांची- झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाला से विधायक रविंद्र नाथ महतो एक बार फिर विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं.सर्वसम्मति से उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है.मंगलवार को विधानसभा के इस विशेष सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव प्रस्तावित हुआ.सत्ता पक्ष की ओर से रविंद्र नाथ महतो को प्रत्याशी बनाया गया.भारतीय जनता पार्टी ने भी नाम का समर्थन किया.इस प्रकार से सर्वसम्मति से रविंद्र नाथ महतो विधानसभा के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो गए. 
रविंद्र नाथ महतो ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही अधिक से अधिक चले या सभी का प्रयास होना चाहिए.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नए सदस्यों को भी बोलने का मौका मिले ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े.इसके लिए प्रयास होना चाहिए.











