मुंबई – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया.उनके निधन से देशवासी काफी गमगीन हैं.रतन टाटा को वह अपना मानते थे.इसलिए उनकी याद में आंसू बहा रहे हैं.रतन टाटा ने देश को आगे रख देश की शान को देश के मान को हमेशा ऊपर रखने का प्रयास किया.विश्व पटल पर औद्योगिक विकास में टाटा कंपनी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
रतन टाटा के कार्यकाल में टाटा समूह काफी आगे बढ़ा.सरल और सहज स्वभाव के धनी रतन टाटा स्वाभिमान के बड़े पक्के थे.भारत के लिए उन्होंने हर कुछ कुर्बान करने का संकल्प कर रखा था.यह अलग बात है कि उन्हें आज तक भारत रत्न नहीं मिला परंतु वह वास्तव में भारत के अनमोल रतन थे.आज हर एक भारतवासी उनकी मौत से दुखी है.टाटा समूह के अंदर आने वाले जितने भी उपक्रम है सभी को कुशल नेतृत्व प्रदान कर रतन टाटा ने सफलता की ऊंचाई पर पहुंचा देश का गौरव बढ़ाने वाले रतन टाटा के बाद इस समूह का कौन नेतृत्व करता होगा, यह तो बाद में पता चलेगा.लेकिन रतन टाटा ने झारखंड समेत पूरे देश के लिए सोचा.कई बार उन्हें अपने हितों की कुर्बानी देनी पड़ी लेकिन वे कंपनी और देश के लिए बड़े से बड़ा काम करते रहे.













