रांची – दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में आए मिचौंग तूफान का असर झारखंड में भी दिख रहा है.बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में व्यापक असर हुआ है .पिछले दो दिनों से वहां भारी बारिश हो रही है और इसका असर अन्य राज्यों पर भी दिख रहा है.
झारखंड में भी इसका असर देखा जा रहा है.यहां भी बुधवार सुबह से ही बारिश होती जा रही है.लोगों को परेशानी हो रही है.ठंड भी बढ़ी हुई है.मौसम विभाग के अनुसार आठ दिसंबर को मौसम में सुधार होगा.फिलहाल 6 और 7 दिसंबर को इसी तरह का मौसम रहेगा.तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इस चक्रवर्ती तूफान का असर देखा गया है लगभग एक दर्जन लोगों की मौत की सूचना है.निचले इलाकों में पानी भर गया है.एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें में लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.भारत सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए सभी संभव सहायता इन राज्यों को देने की घोषणा कर रखी है.
इस चक्रवर्ती तूफान की वजह से हो रही है झारखंड में बारिश से किसानों को नुकसान हो रहा है.उनकी फसल खेतों में पड़ी हुई है.अभी बहुत सारे किसानों के धान खेतों में पड़ा हुआ है.इस बीच मौसमी बारिश ने उनके लिए संकट खड़ा कर दिया है.इधर ठंड बढ़ने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.कई लोग बीमार पड़ रहे हैं.सबसे अधिक बच्चे और बूढ़े को परेशानी हो रही है.डॉक्टरों की सलाह है कि लोग गर्म कपड़े पहनें.बेवजह ठंड से पहलवानी दिखाने की जरूरत नहीं है.खासकर जो लोग उच्च रक्तचाप के मरीज हैं, उन्हें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.