इंडियन टीम की लगातार दूसरी जीत,5-0 से मलेशिया को हराया.

रांची: रांची में चल रही एशिया वुमेंस हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी इंडिया की टीम ने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है.वंदना ने पहले राउंड में ही पहला गोल किया. उसके बाद फिर दूसरे राउंड में भी वंदना ने फिर एक गोल कर दिया.जिससे मलेशिया टीम का मनोबल गिर गया.उसके बाद संगीता दूसरे राउंड में ही एक गोल दागा और नवनीत ने भी एक गोल दाग कर टीम को 4-0 से आगे कर दिया. वहीं तीसरे राउंड में नवनीत ने एक और गोल कर 5-0 से टीम इंडिया को आगे कर दिया.
इसी तरह टीम इंडिया शुरुआत से ही मलेशिया टीम पर अपना दबाव बना कर रखी थी जो अंत तक जारी रही.
जीत के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ी संगीता ने कहा कि अपनी माटी में खेलने का अलग असर पड़ता है.एक अलग सा उत्साह और जुनून टीम में रहता है.यही वजह है कि हम लगातार जीत के सिलसिला को बरकरार रखा है.
निक्की प्रधान ने कहा कि टीम इंडिया एक बेहतर रणनीति के तहत मैदान में उतर रही है.पहली जीत जब मिली उसके बाद टीम का हौसला बढ़ा और इसी का परिणाम है कि हम दूसरा मैच भी 5-0 से जीत गए हैं.अब आगे और भी मैच खेलने हैं. उसकी तैयारी अब करना है. भारतीय टीम की लगातार जीत से लोग काफी उत्साहित हैं.











