रांची- केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया.इस बजट को प्रोग्रेसिव बताया जा रहा है.भाजपा नेताओं ने इसकी तारीफ की.झारखंड बीजेपी के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि इस अंतरिम बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है.यह विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्ध करेगा.
भारत को वर्ष 2047 तक दुनिया का विकसित राष्ट्र बनाना है.इस दिशा में केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है.साल 2014 में जिस समय केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में आई थी,उस समय भारत विश्व के 10 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश था.आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और समेकित विकास के दृष्टिकोण की वजह से भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है.आने वाले दो-तीन वर्षों में यह विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा.प्रदीप वर्मा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीब कल्याण के लिए प्रावधान किए गए हैं. 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस बजट में पूर्वोत्तर राज्यों को विकास की धारा में और तेजी से लाने के लिए प्रावधान किए गए हैं. इसमें झारखंड भी शामिल है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.