न्यूज डेस्क : भारत के आमलोगों के लिए यह बड़ी ख़बर है। लोगों को राहत देने वाला समाचार है। खुदरा महंगाई दर पिछले दस साल में अपने निचले स्तर पर आ गया है। इसमें 0.25 प्रतिशत कमी आई है।
भारत में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में रिकॉर्ड 0.25 प्रतिशत के निचले स्तर पर पहुंच गई है, जो कि सितंबर में 1.44 प्रतिशत थी। यह मौजूदा सीपीआई सीरीज में दर्ज की गई अब की सबसे कम महंगाई दर है। ये जानकारी सरकार की ओर से बुधवार को दी गई। इससे लोगों को राहत मिलेगी।













