रांची- भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रंग से पराजित कर इसने खिताब जीता है.इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि ना सिर्फ खिताब बल्कि देश की 140 करोड लोगों के दिल को भारतीय टीम ने जीता है. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी है.प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने भी T20 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप जीतने पर पूरी टीम और देशवासियों को बधाई दी.इस जीत पर रांची समय पूरे झारखंड में जश्न देखा गया.रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में आतिशबाजी हुई और भारत माता की जय के नारे लगे.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.











