Asian Women’s Hockey Championship : झारखंडी बेटी का दिखा दम,भारत ने कोरिया को 5-0 से किया पराजित

रांची : झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंसशिप में भारत की टीम का शानदार प्रदर्शन दर्शकों का दिल जीत रहा है.अब तक खेले गए पांच में से पांच मैच को भारत की बेटियों ने अपनी झोली में डाला है.आज 02 नवम्बर को खेले गए कोरिया से मैच में 5-0 से जीत हासिल कर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भारत बन गई है.
बता दें कि सलीमा टेटे ने शानदर खेल का प्रदर्शन मैदान में दिखाया है.सलीमा का साथ संगीता ने दिया एक बेहतरीन समय पर पास कर टीम के खाते में दो गोल जोड़ा.इसके बाद वंदना कटारिया ने दो और नवनीत के सहयोग से एक गोल जोड़ा गया.इस मैच के जीतने के साथ ही टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई.
जीत के बाद कप्तान ने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे थे.सभी खिलाड़ियों में बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाया है.इसकी बदौलत हम आज पांचवी जीत दर्ज सके हैं.आगे अभी और भी मैच खेलना बाकी है.जिसकी बदौलत अब फाइनल तक का सफर है.जिसे हम चैलेंज के रूप में लेकर मैदान में बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे.
सलीमा टेटे ने कहा कि सबसे पहले सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं.जिस तरह का समर्थन मैदान के बाहर के मिल रहा है.उससे हमें ऊर्जा मिल।रही है.अब आगे सेमीफाइनल में फिर कोरिया से भिड़ना है.तो हम।सभी जीत से उत्साहित है.












