नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी के महामंत्री और राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने एक बड़ा ही जनहित का मुद्दा उठाया है. उन्होंने झारखंड के उसे क्षेत्र को रेल सेवा से जोड़ने की मांग संसद के उच्च सदन में उठाया है जो आज की तारीख में उपेक्षित रहा है.आदिवासी बहुल इस क्षेत्र में खनिज संसाधन भी है लेकिन यहां के लोगों को राजधानी रांची आने में पैसा और समय दोनों बर्बाद करना पड़ता है जबकि यहां पर रेल लाइन है फिर भी कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चलती है. उन्होंने कहा है कि झारखंड के मानचित्र पर यह क्षेत्र अंग्रेजों के जमाने से रेलवे के मानचित्र पर रहा है लेकिन आज की तारीख में बड़बिल से रांची को जोड़ने वाली कोई ट्रेन संचालित नहीं है. इस ओर रेल मंत्रालय को ध्यान देना चाहिए.कोल्हान के लोगों में खुशी देखी जा रही है कि प्रदीप वर्मा ने उनकी बड़ी समस्या को उच्च सदन में उठाया. लोगों का कहना है कि यह सेवा अगर उपलब्ध हो गई तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में अल्प आय वाले लोग रहते हैं जिनके लिए राजधानी का सफर महंगा साबित होता है. लोगों को भरोसा है कि प्रदीप वर्मा ने जब यह आवाज उठाई है तो निश्चित रूप से इस पर केंद्र की मोदी सरकार का ध्यान जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव निश्चित रूप से क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग को पूरा करेंगे.
#INDIANRAILWAY #PRADIPVARMA #RajyaSabha
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.