*पश्चिम बंगाल से भी ज्यादा भयावह स्थिति हो सकती है झारखंड में, आखिर प्रदीप वर्मा ने क्यों कहा ऐसा*
रांची – सरकार चलाने वाले राजनीतिक दल के नेता ईडी के संबंध में बुरा भला कह रहे हैं.उनके बोल कुछ ऐसे हैं जैसे वे धमका रहे हैं. स्वाभाविक रूप से केंद्रीय जांच एजेंसी के संबंध में इस तरह की टिप्पणी अगर सरकार चलाने वाले दलों के नेताओं की ओर से आए तो प्रतिक्रिया स्वाभाविक है. भाजपा नेता इसे सुनकर चुप कैसे रह सकते थे.इसलिए प्रतिक्रिया आनी स्वाभाविक है.
झारखंड बीजेपी के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा है कि झारखंड में अजब गजब सरकार है मुख्यमंत्री जहां परिवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अधिकारियों को पूछताछ के लिए अपने आवास पर बुला रहे हैं वही उनकी पार्टी यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान कुछ ऐसा है जो लगता है कि एजेंसी के लोगों को धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को कुछ ऐसा भी फैसला कैबिनेट के माध्यम से ले लेना चाहिए कि राज्य के किसी भी व्यक्ति से पूछताछ की जरूरत अगर एजेंसी को पड़ती है तो एजेंसी के अधिकारी उनके घर ही चले जाएं क्योंकि कानून के नजर में सब बराबर हैं. प्रदीप वर्मा यह भी कहते हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के बयान से तो ऐसा ही लगता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास ईडी के सवालों का जवाब नहीं है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप वर्मा ने यह भी कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता के बयान से ऐसा लगता है कि वह सत्य को झुठला रहे हैं और जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. ईडी के द्वारा संभावित सवालों के संबंध में झामुमो ने जिस प्रकार से माखौल उड़ाया है.यह उसके दिवालियापन को दर्शाता है. दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि सहयोगी दल से यह सवाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को पूछना चाहिए कि एक अन्य सहयोगी दल राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद पर किसी राजनीतिक विद्वेष से कार्रवाई करवाती थी लालू यादव पर सीबीआई की कार्रवाई राजनीतिक थी या कानूनी प्रक्रिया.
रांची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के चेहरे के रूप में जाने जा रहे प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने आगे कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं के बोल से तो यह लगता है कि झारखंड में स्थिति पश्चिम बंगाल से भी अधिक भयावह हो सकती है.ऐसी कोशिश की जा रही है. उन्होंने अभी कहा कि जनता सब कुछ जान रही है कहां आक्रोश पनप रहा है और किसने क्या गड़बड़ी की है.यह सबके सामने है. लोकतांत्रिक तरीके से जनता समय पर इन भ्रष्ट लोगों को सबक सिखाएगी.