रांची – भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा आक्रोश रैली को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है.यह आरोप बीजेपी का है.केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस जगह-जगह पर रांची आने वाले लोगों के वाहनों को रोक रही है.गोड्डा में भाजपा विधायक अमित मंडल ने इसका जोरदार विरोध किया है.वहां पर पुलिस रांची रवाना हो रही बस को जाने से रोक रही थी.
इधर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है.युवाओं के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की आक्रोश रैली मोरहाबादी मैदान में 23 अगस्त को आयोजित होने वाली है.इस रैली की बड़े स्तर पर तैयारी की गई है.उधर प्रशासन भी विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल को कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात किया है. कार्यक्रम स्थल पर 50000 लोगों के भोजन का इंतजाम किया गया है.