रांची- वैसे तो उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की रथ यात्रा निकलती रही है और यह विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है.लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में यह रथ यात्रा भी काफी जमाने से चलती आ रही है.यहां भव्य मेला भी लगता है.आज दिन रविवार को रथ यात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों को रथ में बिठाकर मौसी बड़ी ले जाया गया.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत कई प्रमुख लोग इस विशेष पूजा में शामिल हुए.हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ को खींचा.
रांची राजधानी के दुर्ग स्थित जगन्नाथपुर में भव्य मेला का आयोजन हो रहा है पूजा पाठ के अलावा लोग मेला का भी आनंद ले रहे हैं.पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार जैसे राज्यों से भी दुकानदार यहां आकर अपना स्टॉल्स लगाए हैं.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.