पटना- बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब कांड हुआ है जिसमें 10 दोनों लोगों की मौत हो गई है. सीवान और सारण जिले के दर्जनों गांव इससे प्रभावित हुए हैं.बताया जा रहा है कि एक मेला में मिलावटी शराब अवैध रूप से बिक रही थी.इसके सेवन करने वाले इसकी चपेट में आ गए हैं.दो दिनों में 32 लोगों की मौत हो गई है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 30 है जबकि 45 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है.लोगों को पटना भी रेफर किया गया है.इधर बिहार की नीतीश सरकार ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.इस जहरीली शराब कार्ड को लेकर राजनीति भी गरमा गई है.