पटना- बिहार के प्रमुख भाजपा नेता उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी का जिक्र किया है.उन्होंने कहा है कि उन्हें पिछले 6 महीने से कैंसर है.उन्होंने यह जानकारी दी है कि वे इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम करने की स्थिति में नहीं है.
उन्होंने अपने इमोशनल पोस्ट में कहा है कि देश, राज्य और पार्टी के प्रति आभार जताते है.उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उनके शुभचिंतकों की प्रतिक्रिया आ रही है.सुशील कुमार मोदी ने यह भी लिखा है कि अपनी बीमारी के बारे में जानकारी उन्होंने प्रधानमंत्री को भी दे दी है.उनके शुभचिंतक उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.