रांची- गुरुवार की सुबह रांची राजधानी के हिंदू स्थित ट्रैफिक पोस्ट के समीप स्थित बिल्डर नीरज सहाय के घर बड़ी घटना हो गई बिल्डर नीरज सहाय ने खुद को गोली मार ली जिससे उनकी मौत तत्काल हो गई. बताया जा रहा है कि नीरज सहाय कमरे में अपने को बंद कर खुद को गोली मार ली.घटना की सूचना पाकर डोरंडा थाना की पुलिस पहुंची.पुलिस के अनुसार सभी पहलुओं पर जांच चल रही है.एफएसएल की टीम भी वहां पहुंची.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर नीरज सहाय कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे.इधर से उनका कारोबार ठीक-ठाक नहीं चल रहा था.लगातार कर्ज देने वाले उन्हें तगादा किया करते थे.इस कारण से वो तनाव में चल रहे थे.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.