नई दिल्ली पड़ोसी देश खराब है.यहां पर सत्ता पलट दिया गया है.शेख हसीना की सरकार चली गई. व्यापक हिंसा के बाद वहां पर सत्ता से त्यागपत्र देकर शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंच गई. भारत में आकर शेख हसीना अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है ब्रिटेन से आश्रय की उम्मीद लगा कर बैठी हुई है .भारत सरकार तमाम चीजों पर नजर रखते हुई है. भारत और बांग्लादेश की सीमा पर चौकसी बरती जा रही है. इधर संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सदन को बताया कि शेख हसीना ने बांग्लादेश से निकालकर भारत आने की इजाजत मांगी थी.
इधर बांग्लादेश में छात्रों का आक्रोश देखा जा रहा है.सेना ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि उनके अनुसार ही शासन होगा.फिलहाल बांग्लादेश में शासन पर सैनिकों का कब्जा हो गया है. ताजा जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिर को निशाना बनाया गया है इस्कॉन मंदिर पर हमला कर उसे जला दिया गया है.यही इस्कॉन मंदिर कोरोना कल में 6 महीने तक लाखों लोगों को निशुल्क भोजन कराया था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की स्थिति पर बैठक की है. पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है सर्वदा लिए बैठक भी बुलाई गई जिसमें सभी दलों ने भारत सरकार को उपयुक्त कदम उठाने का सुझाव दिया.साथ ही बांग्लादेश में रह रहे भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.