- रांची – झारखंड हाई कोर्ट में आज यानी 1 अक्टूबर को बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले की सुनवाई हुई .चीफ जस्टिस की बेंच में यह सुनवाई निर्धारित थी .राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस मामला को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.कोर्ट को यह बताया गया कि इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधिकारी और झारखंड सरकार विभाग के सचिव के साथ बातचीत हुई है.
झारखंड हाई कोर्ट के फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन के आदेश के बारे में केंद्र की ओर से यह बताया गया कि झारखंड सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन के पक्ष में नहीं है .झारखंड सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती याचिका दाखिल की है .13 अक्टूबर को इस पर सुनवाई होगी .केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से यह आग्रह कोर्ट से किया कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.इसलिए झारखंड हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई टाल दी.
- बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला इन दिनों काफी गर्म आया हुआ है.जैसे -जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आने वाला है ,उसी हिसाब से इस विषय को भारतीय जनता पार्टी के नेता जोरदार तरीके से उठा रहे हैं .वहीं सत्ता पक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा बेवजह इसे मुद्दा बना रही है.डेमोग्राफी बदलने की ऐसी कोई बात नहीं है .अब देखना होगा कि 13 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई के बाद क्या फैसला आता है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.