बांग्लादेशी घुसपैठियों मामले पर सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को बांग्लादेशी घुसपैठिए मामले में सुनवाई हुई दिल्ली से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी जुड़े थे.झारखंड सरकार के तरफ से महाधिवक्ता राजीव रंजन भी बहस में शामिल हुए.. जस्टिस सुजीत नारायण और जस्टिस एस के द्विवेदी की खंडपीठ में यह सुनवाई हुई. कोर्ट ने हाई लेवल कमेटी के गठन के संबंध में अभी तक नाम नहीं दिए जाने पर गहरी नाराजगी जताई…उधर कोर्ट ने महाधिवक्ता से कहा कि संथाल परगना के छह जिलों के उपायुक्तों ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें खामी नजर आ रही है… बांग्लादेशी घुसपैठिए का मामला पकड़ा गया है..साहिबगंज में चार बांग्लादेशी घुसपैठिए कैसे पकड़े गए जबकि वहां के उपायुक्त ने घुसपैठ की बातों से इनकार कर दिया था…क्यों नहीं कोर्ट ऐसे गलत हलफनामा देने वाले अधिकारी के खिलाफ अवमानना का केस चलाएं.महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट में स्वीकार किया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं..
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ तालमेल मिलकर यह काम किया जाएगा…सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हाई लेवल कमेटी में बीएसएफ, राज्य सरकार सचिव और केंद्र की ओर से प्रतिनिधि हो सकते हैं.. कोर्ट के सख्त रवैया से स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी… इधर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला बहुत गंभीर है.. भाजपा इसे हमेशा से उठाती रही है.. घुसपैठ से राज्य सरकार का इनकार किया जाना यह बताता है कि सत्ता का संरक्षण इन घुसपैठियों को मिला हुआ है..
इधर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहां की तुष्टिकरण की नीति के कारण झारखंड की हेमंत सरकार में बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी समाज के लिए खतरा बन गए हैं.. आदिवासी समाज की आबादी तेजी से घट गई है वहीं बांग्लादेश से आए मुसलमान की आबादी बढ़ गई है…जिस कारण संथाल परगना में डेमोग्राफी प्रतिकूल तरीके से प्रभावित हुई है..उन्होंने कहा कि कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया है…इसका परिणाम अच्छा आएगा.बांग्लादेशी घुसपैठ किया झारखंड के आदिवासी मूलवासी जिम यहां के मुसलमान भी शामिल हैं उनके संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं.. उनका हक मार रहे हैं,इनसे निजात मिलेगी. प्रदीप वर्मा ने यह भी कहा कि घुसपैठिए देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा भी है.
#bangladeshinfiltrators #JharkhandHighcourt #HemantSoren #jharkhandupdates