मनीला – फिलिपींस में तेज भूकंप आया है. भूकंप की वजह से देश के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में नुकसान की खबर है.लेकिन अभी तक स्पष्ट तौर पर यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या नुकसान हुआ है.

ताजा जानकारी के अनुसार फिलिपींस में 7.6 तीव्रता वाला भूकंप आया है.देश के दक्षिण पश्चिमी हिस्से की 30 फीट गहराई में इसका केंद्र था.भूकंप की वजह से सुनामी की आशंका जताई गई है.आसपास के देश में जिनकी समुद्री सीमा है,वहां सुनामी आ सकती है.जापान ने अपने तटीय क्षेत्रों में अलर्ट घोषित किया है और लोगों को तटीय इलाकों से हटाने का आदेश दिया है










