रांची- प्रभात खबर हिंदी दैनिक के प्रबंध संपादक को धमकी देने के मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के तीन जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.जेलर प्रमोद कुमार के अलावा सीनियर वार्डन अवधेश और एक अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर को निलंबित कर दिया गया है.जेल आईजी ने तीनों को सस्पेंड किया है.उल्लेखनीय है कि हिंदी दैनिक के प्रबंध संपादक को जेल से जोगेंद्र तिवारी ने फोन पर धमकी दी थी.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद शराब घोटाला के आरोपी जोगेंद्र तिवारी ने हिंदी दैनिक के संपादक को धमकी दी थी इस संबंध में संपादक की और से मुकदमा दर्ज कराया गया था.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.













