रांची- झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महामंत्री प्रदीप वर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और उनकी कार्यशैली हमें विश्व गुरु बनाने की दिशा में हर एक दिन एक-एक कदम बढ़ा रही है.आज भारतीय अर्थव्यवस्था जिस तेजी से मजबूत होती जा रही है.जल्द ही हम लोग दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में शुमार होंगे.प्रदीप वर्मा ने कहा कि भारत आज दुनिया के बड़े-बड़े देशों के साथ आंखों से आंख मिलाकर खड़ा है.महाशक्तियों को भी एहसास है कि भारत तेजी से विकास करता हुआ देश है और यह भी एक बड़ी शक्ति है.यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की वजह से संभव हुआ है.पूर्व की यूपीए सरकार में देश की क्या स्थिति थी सभी लोग जानते हैं.कोयला घोटाला, 2G घोटाला जैसे कई घोटाले हुए जिन कारणों से देश की प्रतिष्ठा विदेश में अच्छी नहीं मानी जाती थी.आज पिछले साढ़े साल से देश की एक मजबूत पहचान बनी है.आज भारत के लोग गर्व के साथ दुनिया के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में हमने वह छलांग लगाई है कि आज नासा भी हमारी तकनीक को देखने आया.
प्रदीप वर्मा ने कहा कि आज अयोध्या में भगवान राम का नया मंदिर बन गया है.500 साल के इंतजार के बाद इतने शांतिपूर्ण तरीके से राम मंदिर बना और इसका भव्य आयोजन इस बात को दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली कितनी अच्छी है.उनके काम करने का तरीका सभी को साथ लेकर चलने का है आज सनातनधर्मी इस बात को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमारे रामलला को भव्य घर मिला है.निश्चित रूप से यह पूरे हिंदू समाज के लिए गर्व का विषय है और प्रधानमंत्री की पहल का ही यह प्रतिफल है.झारखंड भाजपा के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने यह भी कहा कि विरोधी के पास कोई विषय नहीं है इसलिए मोदी का विरोध करते हैं उन्हें यह लगता है कि मोदी के आगे कोई टिक नहीं सकता.पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.उल्लेखनीय है कि प्रदीप वर्मा झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और रांची लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी के प्रबल दावेदार हैं.राजनीति की नब्ज समझने वाले लोगों का कहना है कि इस बार प्रदीप वर्मा को टिकट मिलने की संभावना अधिक है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.