जमशेदपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं.जमशेदपुर में प्रधानमंत्री रेलवे के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.लगभग 25000 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.तैयारी शुरू कर दी गई है.
शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद एवं प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत अनेक नेता जमशेदपुर पहुंचे.जमशेदपुर में जिला महानगर इकाई के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुनने के लिए भीड़ लाने का इंतजाम करने का निर्णय लिया गया है..प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम एक दिन का है सांसद और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर लौहनगरी से हजारों करोड़ों की रेलवे परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे लाखों की संख्या में लोगों की जनसभा में शामिल होंगे..