दिल्ली- अंडमान निकोबार दीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम में रख दिया गया है.भारत सरकार ने यह फैसला आज किया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पोर्ट ब्लेयर आजादी के लिए हुए संघर्ष में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया था.पोर्ट ब्लेयर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पहली बार तिरंगा फहराया.वीर सावरकर जी भी यहां के सेल्यूलर जेल में रहे.आजादी के समय इस द्वीप समूह का बड़ा महत्व रहा है.प्राचीन काल में चोल साम्राज्य की नौसेना का यहां पर बेड़ा रहता था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से गुलामी के प्रति को हटाने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजय पुरम किया जा रहा है. झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदीप वर्मा ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धन्यवाद के पात्र हैं.