पेरिस- पिछले टोक्यो ओलंपिक में भला फेंक इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था.उसी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया .पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है.बीती रात भारत के गोल्डन ब्वॉय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 89.45 मी का थ्रो किया.वे दूसरे स्थान पर रहे.नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने बधाई दी है.वहीं हम सभी जानते हैं कि गुरुवार को पुरुषों की हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.भारत कांस्य और चांदी के साथ मेडल लिस्ट में 63वें स्थान पर आ गया है.उसकी झोली में कुल 5 मेडल आए हैं जिनमें एक सिल्वर है और एक कांस्य है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.












