पीलीभीत- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक अजीब घटना हुई.एक गांव में टहलता हुआ बाघ आ गया.बाघ बहुत आराम से घूम फिर रहा था.दिन की रोशनी में वह सभी को देख भी रहा था.गांव में बाघ के घूमने से लोगों में डर भी उत्पन्न हो गया लेकिन बाघ किसी प्रकार की हिंसक प्रवृत्ति नहीं दिखा रहा था.इसलिए लोग थोड़े निश्चित दिख रहे थे.बाघ को देखने के लिए दूर-दराज से भी लोग पहुंचने लगे.वह आराम से कभी छत पर तो कभी धरती पर या कभी दीवार पर घूम रहा था.वह भी जैसे आनंद ले रहा हो इसके बाद पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने वन विभाग को इसकी सूचना दी.बाद में बाघ को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर ले जाया गया.मोटे तौर पर बैग 6 घंटे तक गांव में घूमता रहा.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.