रांची- झारखंड विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है.घोषणा से पूर्व भी भाजपा का ताबड़तोड़ कार्यक्रम चल रहा है .हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा को तिलांजलि देकर भाजपा में शामिल हुए कद्दावर नेता चंपाई सोरेन भी पूरी मेहनत कर रहे हैं.संथाल परगना में उनका एक कार्यक्रम था उसे संबोधित करने के लिए उन्हें जाना था. लेकिन चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक खराब हो गई.
उन्हें जमशेदपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने सभा को संबोधित किया.इसके लिए इंतजाम कराए गए इस कार्यक्रम में लोबिन हेंब्रम भी शामिल हुए थे.उनके इस जिजीविषा और प्रयास से प्रधानमंत्री भी काफी खुश दिखे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें डायरेक्ट फोन किया.उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपाई सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे.पहले तो चंपाई सोरेन को सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री का डायरेक्ट फोन आ जाएगा.चंपाई सोरेन ने भी प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पार्टी के कार्यकर्ताओं की चिंता करते हैं, यह एक बड़ा उदाहरण है.भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को परिवार का सदस्य मानते हैं.जिस प्रकार से परिवार का कोई सदस्य अगर बीमार पड़ जाता है तो पूरे परिवार के लोग चिंता करते हैं,उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपई सोरेन को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली ऐसा उदाहरण पहले कभी नहीं देखा जाता था.