रांची- पाकुड़ में गंभीर घटना घटी है.यहां के आदिवासी छात्रावास में देर रात हमला किया गया जिस कारण से कई आदिवासी छात्र घायल हो गये.लगभग 10 की संख्या में आदिवासी छात्र घायल हैं.दो की स्थिति गंभीर है.इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने मध्य रात्रि में छात्रावास में पहुंचकर बेरहमी से छात्रों को पीटा.आरोप लगाया जा रहा है कि यह हमला पुलिस ने किया पुलिस की पिटाई से छात्र घायल हुए इसके अलावा कहीं अन्य लोग भी थे इस मामले में पुलिस का कहना है कि छात्रों ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया और पुलिस पर हमला किया.पुलिस की भी कहे लोग घायल हैं.
बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी के खिलाफ एक आक्रोश रैली होने वाली है.यह पाकुड़ में होने वाली है.इस आक्रोश रैली की तैयारी में छात्रावास के कई छात्र शामिल है और प्रशासन के द्वारा इस आक्रोश रैली को रद्द करने का प्रयास किया जा रहा है.इसलिए दबाव डाले जा रहे हैं. भाजपा के विधायक दल नेता अमर कुमार बाउरी ने आरोप लगाया है कि झारखंड में तो अब स्थिति यह हो गई है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए प्रशासनिक कार्यों पर भी प्रभाव डाल रहे हैं.सरकार की तुष्टिकरण की नीति का उदाहरण है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.