*पंजाब की आप सरकार को सुप्रीम कोर्ट की बड़ी फटकार, जानिए क्या है पूरा मामला है*
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का संकट गंभीर हो गया है. इसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने पहल की है.पंजाब की भगवंत मान सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पंजाब सरकार को पराली जलाने के मामले पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना होगा. इसके लिए चाहे सरकार कुछ भी करे.
उल्लेखनीय है कि पंजाब में सबसे अधिक पराली जलाने का मामला प्रतिवेदित है. इसके बाद स्थान हरियाणा का आता है. पंजाब सरकार का कहना है कि पराली जलाने के काम पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पराली यानी नेवारी को किसान जलाकर रबी फसल के लिए खेत तैयार करते हैं.इसके जलने से जो धुआं उठता है. वह प्रदूषण को गंभीर बना रहा है. मालूम हो कि मंगलवार को सुबह दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर रिकॉर्ड किया गया. इसको लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं.पराली जलने के मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश भी शामिल है लेकिन इनकी मात्रा कम है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस पर राजनीतिक बयान बाजी भी शुरू हो गई है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है.